पलामू, जून 25 -- हैदरनगर, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार हैदरनगर में होने वाली बीडीसी की मासिक बैठक में आवर्ती रुप में बैंक, स्वास्थ्य, शिक्षा, थाना, विद्युत, पीएचईडी सहित कई विभागों की अधिकारियों की अनुपस्थिति पर सदस्यों ने नाराजगी जताई है। बैठक का संचालन कर रहे प्रखंड विकास पदाधिकारी विश्व प्रताप मालवा ने अनुपस्थित अधिकारियों को शो कॉज देने के प्रस्ताव लेने के साथ ही इस संबध में पुन: एक सप्ताह में बीडीसी की समीक्षा बैठक करने का निर्णय लिया है। अध्यक्षता कर रहे प्रखंड प्रमुख कलावती देवी मनरेगा, पीडीएस, आंगनबाड़ी सहित कई विभागों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लिया। उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान, पंचायत समिति सदस्य राजीव शर्मा व गुप्तेश्वर पांडेय ने बभंडी पंचायत के दूसरे भाग और रतन बिगहा का आंगनबाड़ी केन्द्र नहीं खुलने, अंचल, शिक्षा, पीडीएस व...