भागलपुर, जनवरी 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में जल्द क्रिकेट लीग की शुरुआत होगी। यह लीग भागलपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन (बीडीसीए) के अंतर्गत होनी है। इसके लिए रविवार को बीडीसीए की बैठक बुलाई गई है। इस लीग में कितनी टीमें खेलेंगी। किस तरह आयोजन होगा। इस पर बैठक में विस्तार से चर्चा होगी। बीडीसीए के सचिव डॉ. जय शंकर ठाकुर ने कहा कि आयोजन की तैयारी को लेकर होने वाली बैठक के लिए सभी सदस्यों को सूचना दी गई है। बैठक में सारी रूपरेखा तैयार होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...