बोकारो, सितम्बर 10 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ की वार्षिक आम बैठक सोमवार को चास स्थित होटल गोल्डन रेजिडेंसी में संपन्न हुई। सदस्यो का स्वागत व बैठक की अध्यक्षता बीडीसीए के उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने की। बैठक में सभी सदस्यों के द्वारा पिछले सत्र के मिनट्स को ध्वनि मत से पारित किया गया। सचिव राजेश रंजन ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। जिसे सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। संघ के कोषाध्यक्ष उमेश कुमार पाठक ने संघ के आय व्यय व कोष की वर्तमान स्थिति के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। जिसे सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सभी सदस्यों के द्वारा बीडीसीए नियमावली में तीन मुख्य आवश्यक संशोधन को मंजूरी दी गई। जिसमें बीडीसीए के पदेन अध्यक्ष पद को निर्वाचित पद किया गया। उक्त पद के लिए संघ के स...