बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप ए के मैच ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड सेक्टर 3 व ग्रुप बी के मैच प्लस टू उच्च विद्यालय सेक्टर 2डी के मैदान में 21 नवंबर से खेले जाएंगे। इसकी जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश रंजन ने दी। बताया कि नॉकआउट के आधार पर खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन दो मैच सुबह 9 से व दोपहर 1 बजे से होगा। टूर्नामेंट की सभी टीमों को चार ग्रुपों में विभाजित किया गया है। सभी ग्रुप की विजेता टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। ग्रुप ए में रीक्रिएशन क्रिकेट क्लब, न्यू स्टार बॉयज क्रिकेट क्लब ,रॉयल सपोर्टिंग क्रिकेट एकेडमी,डीवाईएमसीसी, भर्रा क्रिकेट क्लब, आर्यन क्रिकेट एकेडमी, क्राउन स्पोर्ट्स क्लब, बीवाईएससी, स्वराज क्रिकेट क्लब, गोल्डन क्रिकेट क्ल...