बोकारो, जनवरी 15 -- बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित एलीट ग्रुप (टी-20) मैच 20 जनवरी से खेले जाएंगे। इसकी जानकारी बोकारो जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पीएन सिंह ने दी। बताया कि एलीट ग्रुप की 10 टीमों को लॉटरी के माध्यम से दो ग्रुपों में विभाजित किया गया है। ग्रुप ए में बोकारो प्रोग्रेसिव किकेट क्लब, स्टार क्रिकेट एकेडमी , दुर्गा इलेवन जूनियर, बोकारो किकेट कोचिंग एकेडमी जूनियर व डीपीएस की टीम शामिल हैं। जबकि ग्रुप बी में जीपीपीएस चास, बोकारो चैलेंजर क्रिकेट क्लब, दुर्गा इलेवन, सेक्टर नाइन क्रिकेट एकेडमी व वाईकेडीसीसी की टीमों को रखा गया है। टूर्नामेंट के सभी मैच रंगीन कपड़े व सफेद गेंद से सेक्टर 3 स्थित ट्रेनीज हॉस्टल ग्राउंड में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बीसीसीए जनियर व दुर्गा इलेवन जूनियर के बीच 20 जनवरी को सुबह 9 बजे से...