चक्रधरपुर, सितम्बर 27 -- मनोहरपुर, संवाददाता। मनोहरपुर शहर के विभिन्न इलाकों में व्याप्त गंदगी और कचरों के ढेर से शहर को मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को बीडीओ शक्ति कुंज, सीओ प्रदीप कुमार, जेई अमर कुमार ने शहर के विभिन्न स्थानों का दौरा कर मौके पर मौजूद कचरा स्थलों का जायजा लिया। बीडीओ शक्ति कुंज ने बताया कि शहर के साप्ताहिक हाट, बैंक रोड, एसबीआई बैंक के बगल, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पास और तूरी टोला को जाने वाले रास्ते के किनारे भारी मात्रा में गंदगी और कचरा मौजूद है। यह शहर वासियों की बीमारी का एक बड़ा कारण है। बताया कि इसे हटाने को लेकर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है। बताया कि शनिवार को इसे जेसीबी लगा कर ट्रैक्टर के जरिए हटाया जाएगा और इसे ऐसे स्थान पर डंप किया जाएगा। जिससे किसी को किसी तरह की परेशानी न हो। मौके पर मनोहरपुर पश्चिम...