रामगढ़, जून 17 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के लइयो दक्षिणी पंचायत के उप मुखिया मनोज कुमार ने मांडू बीडीओ को पत्र लिख कर सीसीएल क्षेत्र में विकास कार्य कराने की शिकायत किया है। अपने आवेदन में मनोज ने कहा है कि पंचायत की मुखिया 15 वें वित आयोग के फंड से बिना सीसीएल से एनओसी लिए पेवर ब्लॉक का काम करा रही हैं। जब की पंचायत के कई ऐसे वार्ड है जहां सड़क की स्थिति बहुत खराब है। लेकिन खराब सड़कों को नजर अंदाज कर सीसीएल क्षेत्र में लगातार योजना चलाया जा रहा है। उप मुखिया ने बीडीओ से योजनाओं का सही जगह चयन कर जिस वार्ड में ज्यादा जरुरी है वहां काम कराने की बात कही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...