लखीमपुरखीरी, अगस्त 21 -- कांग्रेस पार्टी के नेता व पदाधिकारी इन दिनों गांवों में पहुंचकर मंडल व बूथ कमेटियों का गठन कर रहे हैं। इस दौरान उन्हें गांवों में जर्जर, कच्ची रोड पेय जल आदि की समस्याओं से ग्रामीणों ने अवगत कराते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। ग्रामीणों की समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव बलराम गुप्ता व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश शर्मा की अगुवाई में दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं ने ब्लाक में पहुंचकर नवागत खंड विकास अधिकारी सर्वेश कुमार तिवारी से मुलाकात की और उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के बारे में विस्तार से जानकारियां दीं। इस दौरान कांग्रेसियों ने बीडीओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...