घाटशिला, फरवरी 21 -- घाटशिला। समाज के सबसे अंतिम पायदान पर खड़े और सबसे पिछड़े वर्ग में आने वाले सबर एवं आदिम जनजाती के लोगों ने शुक्रवार को घाटशिला प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से नौकरी दिलवाने की मांग किया। काशिदा पंचायत के गहनडीह,चेंगजोड़ा और उपर पावड़ा के सबर जानजाती के लोगों द्वारा ब्लॉक पहुंचकर इस प्रकार से नौकरी मांगना बड़ी बात है। सबरो ने इस दौरान बीडीओ से कहा कि उनके गांव के समीप आदिवासी आवासीय उच्च विद्यालय उपर पावड़ा में इन दिनों रसाईया, झाड़ुदार एवं रात्री प्रहरी की बहाली निकली है। लेकिन स्कूल प्रबंधन के लोगों द्वारा जानबुझकर बाहरी लोगों को बहाली में प्राथमिकता दिया जा रहा है, और हमलोगों की अनदेखी की जा रही है। जबकी शुरु से प्रखंड के कई गांवों के सबर रोजगार की तालाश में दुसरे राज्य में पलायन कर रहे है। जिसके कारण बस्ती के बस्...