महाराजगंज, अक्टूबर 17 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विकास खंड परतावल में बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिवों के बीच चल रहा विवाद अब प्रशासनिक स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। आपसी तकरार के चलते सचिवों ने ब्लॉक के ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप से खुद को अलग कर लिया है, जिससे विकास योजनाओं के संचालन और सूचनाओं के आदान-प्रदान पर असर पड़ा है। वही बीडीओ ने ग्रुप छोड़ने पर 14 सचिवों को नोटिस जारी किया है। परतावल विकास खंड में बीडीओ और ग्राम पंचायत सचिवों के बीच विवाद गहराता जा रहा है। बीडीओ के व्यवहार से नाराज चौदह सचिवों ने हाल में हुई बैठक के बाद विभागीय ऑफिशियल ग्रुप को छोड़ दिया। सचिवों का कहना है कि बीडीओ का रवैया असहयोगात्मक और अपमानजनक है। उनका कहना है कि वार्ता और सहयोग का प्रस्ताव देने के बावजूद बीडीओ ने व्यक्तिगत रूप से लक्षित कर कार्रवाई की, जिसस...