गोड्डा, जून 26 -- मेहरमा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघाड़ी की अर्चना देवी, पति मुकेश राम ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव कुमार से मिलकर प्रधानमंत्री आवास की बकाया राशि दिलाने की गुहार लगाई। बीडीओ से मिलकर बाहर निकली पीड़िता ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व ही उनका आवास स्वीकृत हुआ था, परंतु मिला एक वर्ष पूर्व। उनके नाम की राशि किसी दूसरे के खाते में भेजने की बात कही। श्रीमती अर्चना ने बताया कि उन्होंने थौल तक का कार्य पूर्ण कर लिया है। परंतु अब तक उन्हें मात्र Rs.40 हजार ही मिले हैं। पंचायत में बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब उनका निदान नहीं किया गया तो थक हार कर उन्होंने बीडीओ से अपनी व्यथा सुनाने का निर्णय लिया। आज कल बिचौलिया काफी हावी हो गए है बिना नजराना का कोई काम नहीं होता है। जिस पर श्री अभिनव ने जल्द ही शेष बका...