पाकुड़, नवम्बर 20 -- महेशपुर, एक संवाददाता। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को प्रखंड के शहरग्राम पंचायत के अमलागाछी फुटबॉल मैदान में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के सफल आयोजन को लेकर गुरूवार को बीडीओ डॉ. सिद्धार्थ शंकर यादव व सीओ संजय कमार सिन्हा ने स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में पदाधिकारियों ने आयोजन में लगे पदाधिकारियों व विभागीय कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। मौके पर बीपीओ रिजवान फारुकी, बीपीआरओ प्रसेनजीत मंडल, मुखिया सुजाता हेम्ब्रम व उपस्थित पंचायत सचिव व रोजगार सेवक एवं पंचायत सहायक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...