रांची, जुलाई 11 -- कर्रा, प्रतिनिधि। उपायुक्त के निर्देश पर शुक्रवार को कर्रा प्रखंड क्षेत्र के बीज दुकानों में बीडीओ स्मिता नगेशिया एवं सीओ वंदना भारती द्वारा औचक निरीक्षण कर गहन जांच की गई। इस अवसर पर अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के लोधमा, गोविंदपुर रोड, कर्रा, बिरदा और गोविंदपुर स्थित खाद-बीज दुकानों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दुकानदारों से उचित मूल्य में बीजों का बिक्री करने, गुणवत्तापूर्ण बीजों का बिक्री करने, उचित मूल्य में खाद का बिक्री करने का निर्देश दिए। मौके पर स्टॉक रजिस्टर, रेट लिस्ट, बिक्री रसीद एवं लाइसेंस संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच भी किया गया। इस अवसर पर सीओ वंदना भारती एवं बीडीओ स्मिता नगेशिया ने कहा कि किसानों से अधिक मूल्य लेकर बीजों की बिक्री करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई की गई जाएगी। उन्होंने कहा कि खाद...