चक्रधरपुर, मई 10 -- मनोहरपुर, संवाददाता। शुक्रवार को बीडीओ शक्ति कुंज और सीओ प्रदीप कुमार ने प्रखंड के सारंडा स्थित दीघा के आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस मौके पर अधिकारियों ने स्कूल में शैक्षणिक और अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। साथ ही स्कूल में अध्ययनरत बच्चों से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। वहीं, मौके पर विद्यालय प्रबंधन ने अधिकारियों के समक्ष कुछ मांगें रखी। इस पर अधिकारियों ने उनकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने और उसका जल्द निराकरण करने का भरोसा दिलाया। अधिकारियों ने दीघा स्थित प्रशिक्षण केंद्र का भी जायजा लिया, जहां पाया कि कुछ सीटें खाली हैं। इसे लेकर बीडीओ ने कहा कि प्रशासन की ओर से प्रचार-प्रसार कर रिक्त पड़े सीटों को जल्द भरा जाएगा। इस मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, बीआरपी यशवंत नारायण कटियार आदि ...