धनबाद, अगस्त 26 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता डीसी आदित्य रंजन ने सोमवार को जिला शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया। बीआरसी भवन, जर्जर विद्यालयों की मरम्मत समेत सभी भवनों का सुदृढ़ीकरण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिले के 137 सरकारी स्कूलों में अक्तूबर में होनेवाली मासिक रेल परीक्षा की मॉनिटरिंग सभी बीडीओ, सीओ, डीईओ, डीएसई, बीईईओ समेत अन्य अधिकारी संबंधित विद्यालयों में जाकर करेंगे। बैठक में डीसी ने शिक्षा विभाग अंतर्गत सभी एजेंडा की बिंदुवार समीक्षा करते हुए स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं समावेशिता पर बल दिया। सभी बीआरपी, सीआरपी एवं बीईईओ को निर्देशित किया कि वे नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। शैक्षणिक गतिविधियों एवं संसाधन की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यकतानुसार त्वरित कार्रवाई के लिए ज...