बस्ती, नवम्बर 19 -- बस्ती। जिला निर्वाचन अधिकारी को भेजी गई आख्या में एसडीएम सदर व निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा बस्ती सदर ने बीडीओ सदर के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की है। इसी प्रकार तीन बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई, जिसमें एक पंचायत सहायक और दो शिक्षामित्र हैं। डीईओ को भेजी गई आख्या में एसडीएम सदर शत्रुहन पाठक ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर के तहत मतदाताओं को गणना प्रपत्र के डिजिटाइज कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। बीडीओ सदर विधानसभा 310 बस्ती सदर के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नामित हैं। इनको बूथ संख्या 88 से 172 तक कुल 85 मतदेय स्थल आवंटित हैं। इन बूथों पर कुल 78910 मतदाता है, जिसमें इन्होंने बीएलओ के माध्यम से कुल 78854 गणना प्रपत्रों का वितरण किया गया है। शेष 56 मतदाताओं में अभी तक ...