दुमका, जुलाई 5 -- जामा, प्रतिनिधि। बीडीओ डॉ विवेक किशोर एवं सीओ अशोक बड़ाइक ने गुरुवार की देर शाम को एफसीआई का 85 बैग चावल लोड वाहन को जब्त किया है। वाहन की सुरक्षा और चावल को सुरक्षित रूप से रखने के लिए जामा थाना को सौंप दिया गया है। इस बावत बीडीओ से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन पर एफसीआई का चावल लादकर कहीं खपाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही बीडीओ एवं सीओ थाना पुलिस के साथ बताए स्थान पर पहुंचे, लेकिन वहां कुछ बरामद नहीं हुआ। वहां उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि एक 709 ट्रक में चावल लादकर भेजा गया है। जिसके बाद बीडीओ द्वारा पीछा कर उक्त वाहन को कैराबनी के आसपास पकड़ा गया। लेकिन उस गाड़ी की प्रारंभिक जांच में एफसीआई का बोरा नहीं पाया गया है। लेकिन विस्तृत जांच हेतु ट्रक को जब्त कर थाना परिसर लाया गया है। उन्ह...