गिरडीह, अक्टूबर 13 -- सरिया। रविवार को सरिया स्वास्थ्य केंद्र में पोलियो उन्मूलन अभियान की शुरुआत सरिया बीडीओ एल एन तिवारी व इनकी पत्नी अर्चना कुमारी एवं सीओ संतोष कुमार ने सपत्नी आरम्भ किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और स्वास्थ्यकर्मियों ने भाग लिया। बीडीओ ने संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो एक ऐसी बीमारी है जो पूरी तरह से रोकी जा सकती है, बशर्ते हम सब मिलकर जागरूक रहें। उन्होंने अपील की कि माता-पिता अपने सभी बच्चों, विशेषकर शून्य से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो ड्रॉप अवश्य दिलवाएं। यह अभियान न केवल बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा करेगा, बल्कि एक स्वस्थ समाज का निर्माण भी करेगा। कोई भी बच्चा इस टीकाकरण से वंचित न रहे, यह हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, उन्होंने जोर देकर कहा।सीडीपीओ ने बताया कि सरिया प्रखंड में इस दो दिवसीय पल्स पोल...