बोकारो, सितम्बर 25 -- बोकारो, प्रतिनिधि। समाहरणालय सभागार में बुधवार को डीडीसी शताब्दी मजूमदार ने जिला समन्वय समिति की अहम बैठक की। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। डीडीसी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत तय समय सीमा के भीतर सभी पंचायतों का "विलेज एक्शन प्लान" समन्वय बनाकर तैयार करें, ताकि योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर शुरू किया जा सके। आदि कर्मयोगी के जिला नोडल पदाधिकारी सह एसी समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने विस्तार से कार्य योजना से अवगत करया। बताया कि जिले के 125 गांवों को अभियान के तहत विलेज मास्टर प्लान तैयार करना है, जिसमें सभी विभागों के साथ लाइन डिपार्टमेंट का भी अहम योगदान है। उन्होंने प्रखंड-पंचायत स्तर पर सबों को समन्वय बनाकर ट्रांसिट वाक के कार्य को पूरा करते हु...