लातेहार, जून 21 -- गारू, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर कैंपस में शुक्रवार को बारिश से नवनिर्मित बाउंड्री गिर गया। बाउंड्री बीडीओ और सीओ क्वार्टर समेत अन्य लोगों का घेराबंदी है। शुरुआती निर्माण के साथ ही प्रखंड परिसर में बने क्वार्टर और बाउंड्री की गुणवत्ता पर कई बार सवाल उठाए गए थे। किंतु संवेदक के द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं हुआ था। दिलचस्प बात है कि सुबह से शाम तक अधिकारियों के निगरानी में बने बाउंड्री को उसी समय गुणवत्ता पूर्ण कराया जाता तो बाउंड्री गिरने का सवाल नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...