कोडरमा, अप्रैल 19 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सतडीहा उत्तरवाहिनी शिव मंदिर के बगल में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत शनिवार को गड्ढा खोदो अभियान का शुभारंभ बीडीओ गौतम कुमार, मुखिया सविता देवी ने पूजा अर्चना कर किया‌। ‌मौके बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि सरकार का यह महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना को धरातल पर उतारने हम सभी ज़िम्मेदारी है। मुखिया सविता देवी ने कहा कि जनमानस के सहयोग से योजना सफल होगी, ऐसे में अधिकारी, कर्मचारी जनप्रतिनिधि और आम जनता आगे बढ़ाने की जरुरत है। मौके पर मनरेगा बीपीओ विकास कुमार, जेई तारिक अनवर, विकास कुमार, पंचायत सचिव अजय साव, रोजगार सेवक अजीत सरकार, पूर्व पंसस सुरेश यादव, समाजसेवी महेश यादव, मंटू पंडित, सत्यम पंडित, बालमुकुंद गोप, सुदामा यादव, संतोष यादव, सहदेव यादव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...