मैनपुरी, मई 26 -- ब्लॉक कार्यालय पर नियमित बीडीओ की तैनाती न होने के कारण लोग बेहद परेशान हैं। किशनी ब्लॉक के वर्तमान बीडीओ नवनीत गौतम स्वास्थ्य कारणों से 13 मई से मेडिकल अवकाश पर हैं। उनके अवकाश पर जाने के कारण एडीओ आईएसबी अनुज मिश्रा पर चार्ज है लेकिन उनके पास डोंगल लगाने के लिए अधिकार नहीं हैं। विकास कार्यों का भुगतान न हो पाने के कारण प्रधान बहुत परेशान हैं। मनरेगा के कार्यों का त्वरित भुगतान होने का नियम होने के कारण प्रधान व मजदूर परेशान हैं। समय से पेमेंट न होने पर मनरेगा में लंबित भुगतान पर जुर्माने का प्रावधान है। कार्य हो जाने के बावजूद पेमेंट न होने से ब्लॉक क्षेत्र के सैकड़ों मजदूरों के सामने जीविका चलाने का संकट खड़ा हो गया है। आरटीआई एक्टिविस्ट सतीश सविता का कहना है कि किशनी ब्लॉक पर बीडीओ नवनीत गौतम की तीन बार तैनाती हो चुकी ...