जामताड़ा, अगस्त 9 -- नारायणपुर। बीडीओ मुरली यादव के स्थानांतरण होने पर शुक्रवार को प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभागार में को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर पर अंचलाधिकारी सह प्रभारी बीडीओ देवराज गुप्ता व प्रखंड कर्मियों ने निवर्तमान बीडीओ को शॉल ओढ़ाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अंचलाधिकारी ने कहा कि झारखंड प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मुरली यादव का हजारीबाग जिला में डीएसओ के पद पर स्थानांतरण हो गया है। सरकारी में स्थानांतरण एक सतत प्रक्रिया है। लेकिन निवर्तमान बीडीओ मुरली यादव ने नारायणपुर प्रखंड में गरीबों एवं आम लोगों की सेवा कर लकीर खींचे हैं। मैं उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा। वहीं निवर्तमान बीडीओ मुरली यादव ने कहा कि मुझे नारायणपुर प्रखंड के सभी कर्माचारियों एवं यहां के लोगों का काफी सहयोग मिला। जिस वज...