प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पर मुकदमा दर्ज कराने के बाद से चर्चा में आई बीडीओ मानधाता श्रुति शर्मा पर वसूली का आरोप लगाते हुए विकास खंड के ग्राम प्रधानों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को विकास भवन पहुंचे दर्जनभर ग्राम प्रधानों ने बीडीओ के खिलाफ प्रदर्शन कर सीडीओ को ज्ञापन सौंपा। विकास मानधाता की ग्राम पंचायत पुरैला की प्रधान मसरा, बहरापुर के प्रधान राकेश कुमार, अंतपुर की प्रधान संतरा देवी, भमसेन, राकेश सिंह, बूधा, शिवकुमार तिवारी, शाहजहां, बृजेश यादव, अफसाना, जावेद अली, फरोजुद्दीन, शिव यादव, स्वाति आदि सोमवार को विकास भवन पहुंच गए और बीडीओ श्रुति शर्मा पर विकास कार्यों का भुगतान करने के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्राम प्रधानों ने कहा कि इसका विरोध करने पर बीडी...