लखनऊ, नवम्बर 21 -- -1953 पदों पर भर्ती परीक्षा टीसीएस के जरिए कराई गई थी -पकड़े गए आरोपियों में दलाल और अभ्यर्थी शामिल लखनऊ, विशेष संवाददाता ईओडब्ल्यू ने वर्ष 2018 में ग्राम विकास अधिकारी पद की भर्ती परीक्षा में धांधली में शामिल छह और आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इसमें दलाल और धांधली में शामिल अभ्यर्थी हैं। यह परीक्षा उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा टीसीएस के जरिए आयोजित कराई गई थी। इसमें धांधली की शिकायत मिलने पर परीक्षा निरस्त कर दी गई थी। इसमें 15 आरोपी पहले से जेल में हैं। ईओडब्ल्यू शासन के आदेश पर इस धांधली की जांच वर्ष 2021 से कर रही है। इसमें ग्राम विकास अधिकारी (बीडीओ), ग्राम पंचायत अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक के 1953 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा हुई थी। परीक्षा के कुछ दिन बाद ही आरोप लगा कि इस भ...