मिर्जापुर, जुलाई 25 -- पड़री, हिन्दुस्तान संवाद । विकास खंड पहाड़ी के ग्राम पंचायत टौंगा के पुतरिहा स्थित सर्वोदय इंटरमीडिएट कॉलेज परिसर में शुक्रवार को प्रेरणा दीदी कैंटीन का भव्य शुभारंभ खंड विकास अधिकारी बबिता सिंह ने किया। इस कैंटीन का संचालन ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत वैष्णवी महिला स्वयं सहायता समूह की तरफ से किया जाएगा। मुख्य अतिथि बीडीओ बबिता सिंह ने कहा कि आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक सशक्त पहल है। समूह की महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों जैसे साड़ी लूम, दोना-पत्तल निर्माण, सिलाई-कढ़ाई आदि में मेहनत कर आर्थिक रूप से सुदृढ़ हो रही हैं। उसी तरह कैंटीन का भी संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से अच्छे कार्य करने वाले समूहों को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक उमाद...