शाहजहांपुर, जुलाई 12 -- बीडीओ पर न्यायालय के आदेश का अनुपालन न करने का आरोप लगा है।दो बार न्यायालय के आदेश की कापी रिसीव कराने के बाद भी आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।आहत होकर पीड़ित ब्लाक कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा।नगर के बाला जी ट्रेडर्स के स्वामी मनाेज गुप्ता ने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते बीडीओ ने मेरी फर्म को ब्लैक लिस्ट कर दिया था।उच्च न्यायालय में अपील के दौरान आदेश को गलत मानते हुए रदद कर दिया।मनोज ने बताया कि न्यायालय के आदेश की प्रति दो बार रिसीव करा चुका हूं।इसके बाद भी आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है।वहीं बीडीओ रवि सिंह से इस मामले की जानकारी करनी चाही तो उन्होंने काल रिसीव नहीं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...