सीवान, मार्च 7 -- महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड सभागार में गुरुवार को बीडीओ बिन्दु कुमार ने 25 लाभुकों को मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के तहत 11 वी किस्त के रूप में स्वीकृत पत्र सौपे। इस अवसर पर बीडीओ ने कहा कि इस योजना से कमजोर लोगों को जीवकोपार्जन के लिए रोजगार का अवसर मिल रहा है। ये लोग विभिन्न प्रकार की वाहन खरीदकर अपने परिवार का भरण पोषण करेंगे। उन्होंने लाभुकों से कहा कि जिस वाहन के लिए स्वीकृत पत्र दिया गया है। उसे ही खरीदें। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 19 एसटी व 9 ईबीसी लाभुकों को स्वीकृति पत्र दिया गया। मौके पर विकास मित्र देवपूजन राम, जयप्रकाश रंजन मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...