मुंगेर, दिसम्बर 7 -- टेटियाबंबर, एक संवाददाता। बीडीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निशा राय ने शनिवार को प्रखंड के मध्य विद्यालय भुना, प्राथमिक विद्यालय बंदर कोला एवं प्राथमिक विद्यालय कुकड़ाहा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद बीडीओ ने बताया कि मध्य विद्यालय भुना एवं प्राथमिक विद्यालय बंदर कोला में सब कुछ ठीक पाया गया, जबकि प्राथमिक विद्यालय कुकड़ाहा में छात्रों की उपस्थिति काफी कम थी एवं मध्यान भोजन पंजी पर उपस्थिति अधिक बनाई गई थी, जो गंभीर विषय है। इस मामले को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...