पाकुड़, जुलाई 15 -- पाकुड़िया। प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ बनर्जी ने मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर बच्चों को दी जा रही शिक्षा, स्कूल परिसर की स्वच्छता, बिजली, शौचालयों की स्थिति आदि की जांच की। इस दौरान उन्होंने अपग्रेड उच्च विद्यालय चौकीसाल पहुंचकर वहां वर्ग कक्ष में पढ़ाई कर रहे बच्चों से मुलाकात कर विषयवार कई सवाल भी पूछे जिसका छात्रों ने सही उत्तर दिया। बीडीओ ने स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से विद्यालय परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। साथ ही वहां बने भस्मक का सदुपयोग करने सहित समय पर बच्चों को विद्यालय नियमित रूप से आने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। विद्यालय परिसर में निर्माणाधीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष का भी निरीक्षण किया। इसे निर्धारित समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा...