कोडरमा, अप्रैल 29 -- जयनगर निज प्रतिनिधि। प्रखंड के विभिन्न सरकारी स्कूल, आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र की प्राथमिक सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने को लेकर मंगलवार को बीडीओ गौतम कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने उत्क्रमित मिडिल स्कूल पांडू, आंगनबाड़ी केंद्र पांडू,पीएचसी परसाबाद का गहन अवलोकन किया गया। इसके लिए उन्हारेंने स्कूल में छात्रों की उपस्थिति, कक्षाओं की नियमितता, मध्यान भोजन की गुणवत्ता, पुस्तक वितरण, शौचालयों की स्थिति,साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। शिक्षण पद्धति की भी समीक्षा की। आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को दिए जा रहे सप्लीमेंट्री पोषण, स्वास्थ्य जांच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति, सामग्री का रख-रखाव और पंजी संधारण की स्थिति की बारीकी से जांच की गई। आगे स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी पंजी, दवाओं क...