बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- हरनौत, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर बीडीओ डॉ. पंकज कुमार ने सोमवार को सोराडीह, पाकड़ और तेलमर के बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं रैंप, फर्नीचर, बिजली, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जानकारी ली। बूथों तक आवागमन के मार्ग और भवन की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों और बीएलओ को सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त करने का आदेश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...