गोपालगंज, अगस्त 27 -- -विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विजयीपुर प्रखंड कार्यालय में हुई अहम् बैठक -पंजी में प्रत्येक बूथ की जानकारी अलग-अलग पृष्ठ पर दर्ज करने का दिया गया निर्देश विजयीपुर। एक संवाददाता बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर बुधवार को स्थानीय प्रखंड कार्यालय में बीडीओ मनोज कुमार ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि हर बूथ की सटीक जानकारी एक जगह उपलब्ध रहनी चाहिए, ताकि चुनाव के दौरान किसी भी अधिकारी या पर्यवेक्षक को पूरी जानकारी आसानी से मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने बूथ का कम्युनिकेशन चार्ट, रूट चार्ट, बूथ की चौहद्दी, बूथ के निकट पांच सामाजिक व्यक्तियों का नाम व मोबाइल नंबर दर्ज करें। शर्त यह होगी कि इनमें से कोई भी व्यक्ति किसी राजनीतिक दल से संबद्ध न हो। स...