रामगढ़, मई 13 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के पंचायत सचिवालय सोसोकलां में मंगलवार को बीडीओ डॉ सुधा वर्मा की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें बीपीओ कामाख्या प्रसाद, मुखिया, पंस सदस्य, पंचायत सचिव व रोजगार सेवक मौजूद थे। इस दौरान बीडीओ ने पंचायत क्षेत्र से आए ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को सुना और समस्या के समाधान का आश्वचासन दिया। साथ ही पंचायत के विभिन्न गांवों में चल रहे मनरेगा योजना सहित अबुआ आवास व पीएम आवास योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ ने कहा कि जिन लाभुक का नाम अबुआ आवास की सूची में सबसे नीचे है, वैसे लाभुकों को पीएम आवास की सूची में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियांवयन में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संबंधित अधिकारी-कर्मी योजनाओं का निरीक्षण करें और उसे समय पर पूरा करांए। उन्होंने विभिन्न गांवों क...