गोंडा, दिसम्बर 17 -- बालपुर, संवाददाता। हलधरमऊ की ग्राम पंचायत बसालतपुर में आयोजित ब्लॉक आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य विभाग की अनुपस्थिति को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। बीडीओ देवनायक सिंह ने जनहित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों के न पहुंचने पर नाराजगी जताते हुए हलधरमऊ सीएचसी अधीक्षक डॉ. संत प्रताप वर्मा से स्पष्टीकरण तलब किया है। बीडीओ देवनायक सिंह ने बताया कि मंगलवार को सीडीओ के निर्देश पर बसालतपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में ब्लॉक आपके द्वार चौपाल का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं और सेवाओं की जानकारी और लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था। इसके लिए सभी संबंधित विभागों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया था। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई भी...