पीलीभीत, अगस्त 31 -- खंड विकास अधिकारी अमित शुक्ला ने शनिवार को सिमरा महीपत गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में साफ सफाई व पशुओं के चारे की व्यवस्था देखी। पशुशाला के केयरटेकर से बीडीओ ने जानकारी ली। निर्देश दिया कि गर्मी में पशुओं को पीने के पानी की व्यवस्था ठीक हो। चारे व पशुओं की संख्या के साथ ही ये भी जाना कि कोई पशु अस्वस्थ तो नहीं है। बीडीओ ने बताया कि जिले में सर्वाधिक गोशाला बिलसंडा ब्लाक में है। ऐसे उनकी सतत मानीटरिंग की जा रही है। सचिवों को निर्देश दिया कि गौशाला का प्रतिदिन निरीक्षण करें। किसी भी तरह की लापरवाही यहाँ स्वीकार नहीं होगी। गोशाला में लगे केयरटेकरों के मानदेय के संबंध में भी सचिवों को निर्देश दिया कि उन्हें प्रतिमाह मानदेय मिल जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...