वाराणसी, जनवरी 21 -- चिरईगांव। बीडीओ छोटे लाल तिवारी ने मंगलवार को चिरईगांव ग्राम पंचायत में जगह-जगह जमा कूड़ा दो दिन में उठाकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने औऱ सभी ग्राम पंचायतों में आरआरसी को तत्काल संचालित करने के लिए नोटिस जारी किया है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने 20 जनवरी के अंक में आरआरसी के बंद होने का मुद्दा उठाया था। साथ ही गांवों में कूड़ा गाड़ी का संचालन नहीं होने की बात भी प्रकाशित की थी। इसे संज्ञान लेते हुए बीडीओ ने स्वयं चिरईगांव का मौका मुआयना किया और सभीं ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक बुलाकर इस स्थिति के लिए नाराजगी जताई। उन्होंने सचिवों को फटकार लगाते हुए कहा कि शासन की ओर से कूड़ा निस्तारण के लिए लगातार दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसका अनुपालन हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने चिरईगांव के कूड़ा निस्तारण और सभी ...