चतरा, जून 24 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में सोमवार को संचालित विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की। बैठक में कार्यालय एवं क्षेत्रीय कर्मियों, पंचायतों के मुखिया, सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, पंचायत सहायक, मनरेगा, आवास योजनाओं से संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित हुए। बैठक में बिंदुवार विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर समीक्षा की गई। इसके तहत आवास योजना अंतर्गत सेल्फ सर्वेक्षण कि स्थिति, सर्वेक्षण प्रमाण पत्र, श्रेणी सी रिपोर्ट, अबुआ और पीएमजीवाई में गलत जियो टैग, अबुआ आवास में किश्तों के भुगतान के 60 दिनों बाद भी लंबित रहना, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत गृह प्रवेश कार्यक्रम की तैयारी, दीदी बाड़ी, दिदी बगिया, जलदूत, मनरेगा पार्क, 15वें वित आयोग से राशि व्यय...