सासाराम, मई 6 -- सूर्यपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर मे मंगलवार को बीडीओ तेज बहादुर सुमन ने विकास शिविर को ले विकास मित्रो के साथ विशेष बैठक किया। बीडीओ ने बताया कि बुधवार को बलिहार पंचायत के चवरिया गांव मे तथा शिवोबहार के धवई गांव के महादलित टोले मे विकास शिविर लगाया जाना है। जिसको लेकर विकास मित्रो के अलावा नामित सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा गया कि उक्त शिविर मे सरकार द्वारा जारी सभी 22 योजनाओ के संबंधित पूर्ण जानकारी के साथ आवेदन प्राप्त करना है। जिस पर जांच कर योजना का लाभ लाभुको को दिया जा सके। वहीं बीते दिनों अलग-अलग पंचायतो मे लगे विकास शिविर में कुल 168 आवेदन प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि सूर्यपुरा पंचायत में सबसे कम केवल 7 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमे जॉब कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र व राशन कार्ड की मांग शामिल...