भागलपुर, जनवरी 20 -- प्रखंड क्षेत्र में प्रखंड, अंचल, थाना सहित अन्य कार्यालय में सोमवार को सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर दो बजे तक पदाधिकारी के द्वारा जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई के दौरान प्रखंड कार्यालय कक्ष में बीडीओ ने क्षेत्र से आए लोगों की पेंशन, प्रधानमंत्री आवास, सहित अन्य मामलों की सुनवाई की। बीडीओ प्रभात रंजन ने कहा कि सामान्य पेंशन संबंधित आमलोगों की जनसुनवाई की गई, जिसके निदान को लेकर आश्वासन दिया गया। वहीं सबौर सीईओ सौरभ कुमार ने कहा कि अपने अंचल कार्यालय में जमीन संबंधित सहित अन्य मामले को लेकर जनसुनवाई करने के बाद क्षेत्र में भी भ्रमण करने के लिए गए थे। प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजीव कुमार पाल ने कहा कि किसान भवन में जनसुनवाई की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...