भागलपुर, अक्टूबर 8 -- विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को बीडीओ संजीव कुमार ने सभी राजनैतिक दलों को अपने वैश्य में बुलाया। उपस्थित राजनैतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों को आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने की बात कहते हुए इसका पालन करने को लेकर विस्तृत जानकारी दी और इसका पालन करने का अनुरोध किया। बीडीओ ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। 48 घंटे के अंदर पार्टी संबंधी लगे बैनर पोस्टर हटा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...