लोहरदगा, जुलाई 30 -- भंडरा, प्रतिनिधि। लोहरदगा भंडरा प्रखंड मुख्यालय परिसर में मंगलवार को बीडीओ प्रतिमा कुमारी की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी। बीडीओ ने प्रखंड अंतर्गत नौ पंचायतों में विभिन्न योजनाओं का पूर्ण, अपूर्ण, सक्रिय एवं निष्क्रिय अद्यतन रिपोर्ट का विश्लेषण किया। वहीं जनप्रतिनिधियों के कार्य प्रणाली की चर्चा की। सभी पंचायत कर्मी की ओर से अपने-अपने क्षेत्र में होनेवाली समस्याओं पर चर्चा की गयी। बीडीओ ने बाल विकास परियोजना, खाद्य आपूर्ति एवं समग्र शिक्षा 15 वें वित्त, जमीन संबंधित समस्याएं, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य सभी विभागों के साथ बिंदुवार समीक्षा की और कहा कि सभी पंचायतों में योजनाएं धरातल पर चल रही है। पंचायत कर्मी पूरी ईमानदारी से योजनाओं क...