बगहा, दिसम्बर 15 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। प्रखंड बगहा एक बीडीओ प्रदीप कुमार ने सोमवार को यूएचएस कोल्हुआ चौतरवा वद्यिालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ ने कक्षाओं में जाकर वद्यिार्थियों से सीधे संवाद किया। उन्होंने पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न पूछे, जिनका छात्रों ने संतोषजनक उत्तर दिया। बच्चों की सक्रिय सहभागिता पर बीडीओ ने प्रसन्नता जताई और शक्षिकों को पढ़ाई की गुणवत्ता बनाए रखने का नर्दिेश दिया। निरीक्षण के क्रम में कक्षा एक से बारह तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं होने पर बीडीओ ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पाया कि कई कक्षाओं में बल्ब खराब होने के कारण कम रोशन में पढ़ाई कराई जा रही है, जिससे बच्चों की आंखों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है यहां तक कि इंटर परीक्षा भी अंधेरे में लिए जाने की बात सामने आई। इस पर बीडीओ ने वद्यिालय प्रबंधन ...