लखीसराय, अप्रैल 15 -- कजरा। पीरी बाजार थाना क्षेत्र के कसबा गांव निवासी स्वर्गीय सतीश प्रसाद सिंह के पुत्र पत्रकार सुप्रिय सुमन की बड़हिया थाना क्षेत्र के बहदरपुर के निकट पटना से लौटते के क्रम में बुधवार को सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी। सोमवार को सूर्यगढ़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजुल मधुकर मधुप और प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार ने मृतक के बड़े भाई संजीव कुमार को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपए का चेक दिया। इस दौरान सूर्यगढ़ा चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रवीण राठौड़ समेत कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...