बोकारो, अगस्त 12 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सोमवार को प्रखंड कार्यालय सभागार कक्ष में सभी मुखिया व जल सहिया के साथ बैठक की गई। बीडीओ प्रशांत हेम्ब्रम ने सभी मुखिया व जल सहिया को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में मिशन के तहत शौचालय, सोखता व नाडेफ बनाकर 31 अगस्त तक उसी कागजात जमा करें। जो पंचायत में कार्य नहीं करना है तो राशि को वापस करें। ऐसा नहीं करने पर संबंधित पंचायत के मुखिया व जल सहिया को सर्टिफिकेट केस करने की अनुशंसा की जायेगी। कहा कि सभी पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन के तहत पिछले 2023 जनवरी माह में राशि आवंटन किया गया है लेकिन आज तक पंचायतों में मिशन के तहत शौचालय सोखता आदि नहीं बनना काफी दुःख की बात है। एसवीएम अनवर अंसारी, मुखिया जयंती देवी, किरण देवी, आरती देवी, अंजू देवी, प्रदीप स्वर्णकार, जल...