गढ़वा, अप्रैल 26 -- खरौंधी। प्रखंड विकास पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय लामी का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिए। साथ ही बढ़ती गर्मी को देखते हुए राज्य सरकार के द्वारा छुट्टी का समय निर्धारित किया गया है। उसका अनुपालन करना सुनिश्चित करें। वहीं बीडीओ ने कहा कि गर्मी प्रचंड है। ऐसे में शिक्षक हर बच्चों का ख्याल रखें ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। उन्होंने सभी बच्चों को भी हिदायत दिया है कि कोई बच्चा सुबह खाली पेट स्कूल न आए। बीडीओ ने शिक्षकों को पठन-पाठन और बच्चों को मिलने वाले मध्याह्न को लेकर भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सप्ताह के प्रत्येक दिन तय मेनू के अनुसार ही एमडीएम दें। उन्होंने बच्चों को गणित विषय भी पढ़ाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...