सुपौल, जून 27 -- समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का बीडीओ ने किया औचक निरीक्षण ओपीडी समेत मरीजों के लिए भोजन व नाश्ते की सुविधा की भी जांच छातापुर, एक प्रतिनिधि बीडीओ डा. राकेश गुप्ता ने गुरुवार की सुवह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। बीडीओ के अचानक सीएचसी पहुंचने से चिकत्सिा एवं स्वास्थ्य कर्मियों में हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान बीडीओ सीएचसी कार्यालय पहुंचे और उपस्थिति सहित विभन्नि पंजियों की जांच की। जांच के क्रम में उपस्थिति पंजी में दर्ज हाजरी से चिकत्सिक एवं कर्मियों का अटेंडेंस चेक किया। इसके बाद उन्होने ओपीडी सेवा, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, लैब, शौचालय के अलावे वार्डों की साफ सफाई एवं अन्य सुविधाओं की भी जांच की। इस दौरान उन्होंने इनडोर में भर्ती महिलाओं को परिवार नियोजन से होने वाले फायदे भी बताए...