पाकुड़, दिसम्बर 12 -- हिरणपुर। प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप ने गुरूवार को घाघरजानी पंचायत अंतर्गत मनरेगा के तहत बनाए गए बिरसा सिंचाई कूप निर्माण कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विभिन्न स्थलों पर चल रही योजनाओं की प्रगति, गुणवत्ता तथा उपयोगिता का आकलन किया। जानकारी के अनुसार बीडीओ देवपुर गांव में वासुदेव सरकार के बिरसा सिंचाई कूप का निरीक्षण किये। इसके बाद रानीकोला गांव में डूगरू सोरेन, भगन सोरेन, विकास टुडू और मिस्त्री किस्कु के बिरसा सिंचाई कूप का भी परीक्षण किया गया। सभी स्थलों पर सूचनापट्ट लगा पाया गया और योजनाएँ जनोपयोगी मिलीं। निरीक्षण के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी ट्विंकल चौधरी भी मौके पर उपस्थित रहे। बीडीओ ने कहा कि मनरेगा योजनाओं में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और इसी उद...