चतरा, मार्च 20 -- इटखोरी निज प्रतिनिधि ग्राम पंचायत हलमता में क्रियान्वित हो रहे कूपों का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमनाथ वंकिरा एवं मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम रोजगार सेवक कनीय अभियंता एवं पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव उपस्थित थे। इस मौके पर बीडीओ व बीपीओ ने वैसे सभी लाभुक जिनका कूप भौतिक रूप से पूर्ण है। परंतु मुंडेरा बंधा हुआ नहीं है। एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया । वैसे लाभुक जिनका कूप का प्रशासनिक स्वीकृति किया गया। परंतु उनके द्वारा कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। उन सभी को नोटिस दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर से यदि कार्य प्रारंभ नहीं होता है तो प्रशासनिक स्वीकृति रद्द कर दी जाएगी । फोटो8- मनरेगा कूप का निरीक्षण करते बीडीओ व अन्य -*-*-*-*-*-*...