कोडरमा, दिसम्बर 9 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि । बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को एक बैठक प्रखंड कार्यालय में हुई। बैठक में मनरेगा का प्रखंड स्तरीय कार्य की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान योजनाओं, उपलब्धियों और भविष्य की आवश्यकता पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में श्रम दिवस सूजन, जल संरक्षण, सड़क मरम्मति, कूप व तालाब निर्माण पर विशेष जोर दिया गया। वहीं पीडी (प्रोग्राम डायरेक्टर) को मनरेगा योजनाओं को सही से निगरानी व संचालन, कार्यों में प्रगति, समय पर मजदूरों को मजदूरी भुगतान व कार्य में पारदर्शिता लाने का निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा बीपीओ, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेई समेत कई प्रखंड कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...